राज्य निर्माण के रजत वर्ष पर विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा और सघन वृक्षारोपण का आयोजन

राज्य निर्माण के रजत वर्ष पर विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा और सघन वृक्षारोपण का आयोजन

 

रायपुर खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह ‘रजत महोत्सव’ (राज्योत्सव-2025) के अंतर्गत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रायपुर नगर पालिक निगम की स्वच्छ भारत अभियान शाखा द्वारा ज़ोन-6, ज़ोन-9 एवं ज़ोन-10 के विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 

   ज़ोन-6 के चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड-60 स्थित गोकुल नगर के गोठान क्षेत्र में पौधारोपण किया गया, जिसमें निगम के उद्यान विभाग के एमआईसी सदस्य भोलाराम साहू, स्थानीय पार्षद रमेश सापा और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड-61 के रवि सोनकर उपस्थित रहे। निगम उद्यान विभाग के कार्यपालन अभियंता जी.आर. कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मियावाकी तकनीक पर आधारित पौधारोपण किया।

 

ज़ोन-9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड-10 स्थित कचना पीएम आवास कॉलोनी जैनम् में भी पौधारोपण किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, बालिकाओं और बच्चों ने भाग लिया तथा पौधों की देखरेख का दायित्व निभाने की शपथ ली।

 

ज़ोन-9 के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड-10 स्थित ज़ोन-9 के निर्माणाधीन भवन के समीप पुनर्वास केंद्र के पास भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद देवदत्त द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

इसी तरह से ज़ोन-10 के बाबू जगजीवन राम वार्ड-53 स्थित शासकीय प्राथमिक शाला देवपुरी में भी पौधारोपण गतिविधि आयोजित की गई। ‘पर्यावरण प्रेमी संगठन’ सामाजिक संस्था के विद्याभूषण दुबे और आर डी दाहिया के संयोजन में आयोजित इस पौधारोपण में शासकीय माध्यमिक शाला देवपुरी के प्राचार्य एम.एल. साहू, प्राथमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती रेखा डहरिया, विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। आंवला नवमी के अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने आंवला के पौधे की पूजा कर पौधारोपण किया।

   उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान-शहरी 2.0 के अंतर्गत, राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा 9 नवम्बर 2025 तक इस राज्य स्तरीय “विशेष स्वच्छता पखवाड़ा-2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत रायपुर में पौधारोपण, स्वच्छता, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सौंदर्यीकरण, जागरूकता और नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!