श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल थान खम्हरिया धूम धाम से मनाया गया हरित दिवस

श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल थान खम्हरिया धूम धाम से मनाया गया हरित दिवस
थान खम्हरिया खबर योद्धा शुभम् नामदेव ।। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल थान खम्हरिया (डाइस कोड -22234100104) वि.ख.- साजा, जिला – बेमेतरा(छ.ग.) में 28/07/2025 सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास से विद्यार्थियों, शिक्षक – शिक्षिकाओं और पलकों के साथ विद्यालय परिसर में हरित दिवस मनाया गया। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां, फल और पेड़-पौधों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी, किसान आदि मनमोहक रूप में प्रदर्शन किया गया।
प्रधान पाठक श्रीमति योगेश्वरी अहिलेश्वर द्वारा विद्यार्थियों को संदेश , हम अपनी प्रकृति का सम्मान और उत्सव, धरती माता के प्रति प्यार और देखभाल के लिए हरित दिवस मनाते हैं। हरा रंग उर्वरता, समृद्धि, हरियाली और हमारी सुंदर प्रकृति को दर्शाता है। अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है।