सहसपुर लोहारा में सनसनी: नवविवाहिता का शव सेप्टिक टैंक से बरामद, 6 महीने पहले हुई थी शादी

 सहसपुर लोहारा में सनसनी: नवविवाहिता का शव सेप्टिक टैंक से बरामद, 6 महीने पहले हुई थी शादी

कवर्धा खबर योद्धा।। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छह महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता कामिनी निषाद (25) का शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। कामिनी पिछले चार महीनों से लापता थी। गुरुवार को घर में अचानक तेज दुर्गंध फैलने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ।

 

जानकारी के अनुसार, कामिनी निषाद ने बांधाटोला निवासी भोजराज पटेल से प्रेम विवाह किया था। शादी जुलाई 2025 में हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष इस रिश्ते से खुश नहीं था। शादी के दो महीने बाद सितंबर में कामिनी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पति भोजराज ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई पता न लगने पर 7 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

बदबू ने खोला पूरा राज

गुरुवार को घर के सेप्टिक टैंक से असामान्य बदबू आने लगी, जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने टैंक की जांच करवाई तो अंदर से एक महिला का शव मिला, जो काफी हद तक सड़ी-गली अवस्था में था। शव की पहचान कामिनी के रूप में की गई।

 

ससुर पर संदेह, ससुराल पक्ष हिरासत में

लोगों ने कामिनी के ससुर जहर पटेल पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!