श्रीराम मंदिर न्यास भूमि की बिक्री के मामले में एसडीएम ने दो पटवारियों को किया निलंबित
श्रीराम मंदिर न्यास भूमि की बिक्री के मामले में एसडीएम ने दो पटवारियों को किया निलंबित
बेमेतरा खबर योद्धा।। श्रीराम मंदिर न्यास भूमि की बिक्री के मामले में एसडीएम ने दो पटवारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब शिकायतकर्ता दानदाता प्रभा माहेश्वरी के नाम पर हुई भूमि की रजिस्ट्री को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।
शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री को शून्य करने की मांग की है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, और संभावना है कि इस मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन भी हो सकता है।
ज्ञात रहे कि यह श्रीराम भूमि का जिले में दूसरा मामला है, जहां न्यास भूमि की बिक्री और अदला-बदली की चर्चा है। एक साल पहले भी जिला मुख्यालय पर श्रीराम मंदिर जमीन मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों से न्याय का रास्ता प्रभावित होता है, और वे प्रशासन से मामले की गहराई से जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस पर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।