स्कूल बना अखाड़ा, बच्चों की पढ़ाई हो रही चौपट, संकुल समन्वयक उठा रहे अनुचित लाभ
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। जहां रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह स्कूलों में शिक्षा स्तर को सुधारने प्रयासरत हैं तो वहीं राजधानी रायपुर शहर अंदर एक ऐसा प्राथमिक स्कूल है जो शिक्षकों के लिए अखाड़ा का केंद्र बना हुआ है। इस प्राथमिक स्कूल में प्राचार्य, दो शिक्षक और संकुल समन्वय के कारण जिन बच्चों को के ख ग घ A B C D सीखना चाहिए वे नौनिहाल बच्चे शिक्षकों का चीखना चिल्लाना, लड़ाई झगड़ा देखने के लिए मजबूर हैं ।
धरसीवा ब्लॉक के अधीन परंतु शहर के मध्य भाग में स्थित प्राथमिक शाला डूमरतराई स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में प्राचार्य श्रीमती दुबे, संकुल समन्वयक श्री सिंह और दो विप्र शिक्षकों का एक दूसरे को नीचा दिखाने वाला पोस्ट करना सामान्य बात हो गई है। पूरे शिक्षा जगत में इस स्कूल की भद्द पीट रही है । ऐसी बात नहीं है इस स्कूल के अखाड़े से खंड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी अनजान है। वे सब कुछ जानते हुए भी आरामदायक AC कमरे में बैठकर मजे ले रहे हैं। संकुल समन्वयक श्री को 3 कालखंड पढ़ाने का अनुचित लाभ प्राचार्य के द्वारा पहुंचाया जा रहा है।
खबरयोद्धा के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय डूमरतराई के प्रधान पाठक शशि दुबे के द्वारा संकुल समन्वयक दीपक सिंह शिक्षक प्रवीण शर्मा और विष्णु शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शाला के प्रधान पाठक श्रीमती दुबे के द्वारा इन शिक्षकों के द्वारा सहायक संचालक श्री मिंज को पागल बोले जाने की शिकायत भी की गई है।
एक अन्य शिकायत में शिक्षक विष्णु शर्मा के ऊपर रजिस्टर का फोटो खींचना गोपनीय दस्तावेजों का वीडियो बनाने और उसे शिक्षकों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर स्कूल को बदनाम करने का संगीन आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है की शिक्षक प्रवीण शर्मा और विष्णु शर्मा की रुचि बच्चों को पढ़ाने में कम रहती है और साला को बदनाम करने में यह नीत या नए कुत्सित प्रयास में लगे रहते हैं। इन दोनों शर्मा शिक्षकों के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा डालने और शाला के प्रधान पाठक को उनके ऊपर fir दर्ज करने की भी धमकी दिए जाने का आरोप है।
सबसे आश्चर्य की बात जिस संकुल समन्वयक दीपक सिंह को आपस में समन्वय बनाना चाहिए उनके उपर भी आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि समन्वयक श्री सिंह की मूल पद स्थापना माध्यमिक विद्यालय देवपुरी है । शासन के नियमों के अनुसार संकुल समन्वयक को भी प्रतिदिन तीन क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ाना है । श्री सिंह की मूल पदस्थापना स्कूल देवपुरी मिडिल स्कूल के प्राचार्य एम एल साहू से संकुल समन्वयक श्री सिंह के द्वारा क्लास लिया जाता है अथवा नहीं इस संबंध में जानने के लिए संपर्क किया गया परंतु उनसे बात नहीं हो सकी।
तमाम शिकायतों के संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारतीय के द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को 28 जुलाई 2025 जांच अधिकारी नियुक्त गया है। जांच अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित हुआ है परंतु लगभग एक माह होने जा रहा है अभी तक इस मामले में जांच अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
दूसरी तरफ प्रकरण संज्ञान में आने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी खामोशी की चादर ओढ़े मामले से अनभिज्ञ बने हुए हैं।
कलेक्टर से सीधी बात
ख़बरयोद्धा – सर स्कूल अखाड़ा का केंद्र बना हुआ है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
कलेक्टर रायपुर – जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दीजिए।