August 11, 2025
IMG-20250811-WA0037

अमलीडीह की सरपंच खेलियाबाई पटेल को 15 अगस्त को दिल्ली में विशेष अतिथि का बुलावा

 

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच श्रीमती खेलिया बाई पटेल ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर न केवल अपने पंचायत का बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इसी उल्लेखनीय योगदान के चलते उन्हें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिसव 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह गौरवपूर्ण अवसर अमलीडीह पंचायत ही नहीं, बल्कि पूरे कबीरधाम के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि जिले में इस कार्यक्रम में बुलावा पाने वाली वह एकमात्र सरपंच हैं।

 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत श्रीमती खेलियाबाई पटेल ने अपने पंचायत में स्वच्छता को जन आंदोलन का स्वरूप देते हुए घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों का नियमित उपयोग, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और अन्य स्वच्छता गतिविधियों में लोगों को सक्रिय रूप से जोड़ा। उन्होंने गांव में कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था लागू कराई, सफाईकर्मियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों में निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर साफ-सफाई की आदत को जीवनशैली का हिस्सा बनाया। उनके प्रयासों से गांव की गलियां स्वच्छ, नालियां साफ और सार्वजनिक स्थान गंदगी से मुक्त हो गए हैं। आज अमलीडीह का नाम स्वच्छता के मामले में आदर्श पंचायतों में लिया जाता है।

इस उपलब्धि में जिले के सरपंच श्रीमती पटेल ने उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा का भी विशेष योगदान है, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से पंचायत को लगातार स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा देने का अवसर मिला। यह गर्व की बात है कि डिप्टी सीएम के क्षेत्र से पूरे जिले में सिर्फ एक सरपंच श्रीमती खेलियाबाई पटेल को प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए आमन्त्रण मिला है। महिला सरपंच ने कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत  अजय त्रिपाठी के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रशासन की सजगता और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से ग्राम अमलीडीह को अवसर मिल रहा है।

गांव के लोगों और जिले के नागरिकों ने इस उपलब्धि पर अपार खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे कबीरधाम जिले का सम्मान है।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

&n  

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!