December 23, 2024
IMG-20240215-WA0003

|| Khabar Yoddha || प्राथमिक शाला महली में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी व मातृ पितृ पूजन दिवस :- पंडरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत महली में बसंत पंचमी पर ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ और प्रसाद वितरण किया गया शासन के आदेशानुसार 14/02/2024 को मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन विद्यालय में किया गया जिस बच्चो ने अपने माता पिता के आरती पूजा कर आशीर्वाद लिया जिस में बच्चो और पालको में जबरदस्त उत्साह देखा गया |

Kawardha

आज ही प्राथमिक शाला के बच्चो को प्राथमिक शाला महली के नए भवन पर प्रवेश दिया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री रघुराई चंद्राकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी संकुल समन्वयक श्री ईश्वर तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला महली के प्रधान पाठक श्री सोमनाथ साहू पूर्व माध्यमिक शाला कुंडा के प्रधान पाठक श्री मोहन राजपूत पूर्व माध्यमिक शाला हथमुड़ी की प्रधाम पाठक श्रीमती स्मृति द्विवेदी पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती उमा पाठक प्राथमिक शाला महली के प्रधान पाठक पवन पाठक शिक्षक श्री सुरेश देवांगन श्रीमती बिंदु राजपूत श्रीमती सुधा क्षत्रिय श्रीमती इन्द्राणी सत्यम प्रहलाद चंद्राकर बद्री यादव सहित पालक ग्रामवासी और विद्यालय के समस्त बच्चो की भारी संख्या में उपस्थिति में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुवा |

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!