December 23, 2024

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया में शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर शक्कर का विकय प्रारंभ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया में शेयर धारक गन्ना किसानों को रियायती दर पर शक्कर का विक्रय प्रारंभ

 

कवर्धा खबर योद्धा।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया के शेष बचे सभी शेयर धारक कृषको को रियायती दर पर 25 रू. प्रति कि०ग्राम के मान से 50 किलो शक्कर वितरण दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 26.10.2024 तक पुनः वितरण किया जा रहा है ।

 

 

पण्डरिया ब्लॉक के शेयरधारी कृषक दिनांक 16.10.2024 से 19.10.2024 तक मुंगेली/ तखतपुर ब्लॉक के शेयरधारी कृषक दिनांक 21.10.2024 से 22.10.2024 तक एवं लोरमी / पथरिया ब्लॉक के शेयरधारी कृषक दिनांक 23.10.2024 से 24.10.2024 तक तथा ऐसे शेयरधारी कृषक जो उक्त तिथि में शक्कर क्रय नहीं कर पाये है उक्त किसान दिनांक 25.10.2024 से 26.10.2024 तक शक्कर कय कर सकते है। पूर्व ऐसे शेयरधारी कृषकों जो शक्कर नहीं ले पाये है ऐसे सभी कृषक उपरोक्त अवधी में शक्कर प्राप्त कर सकते है।

शेयरधारक गन्ना किसान जिन्हे रियायती दर पर शक्कर प्राप्त करना है, अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, शेयर प्रमाण पत्र अथवा शेयर प्राप्ति हेतु जमा मनी रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लायेंगे।

 

शक्कर के मूल्य का नगद भुगतान कारखाना के निर्धारित काउन्टर में जमा करने के पश्चात ही शक्कर का वितरण किया जावेगा। शक्कर का वितरण कार्यालयीन कार्य दिवसों में तथा कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 5.00 बजे तक किया जावेगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!