साहिल खान बना राजू सींग फसाया जाल में किया दुष्कर्म क्या अब चलेगा बुल्डोजर , बना जन चर्चा का विषय
साहिल खान बना राजू सींग फसाया जाल में किया दुष्कर्म
क्या अब चलेगा बुल्डोजर , बना जन चर्चा का विषय
पति को जेल से छुड़वाने के नाम पर करता रहा दुष्कर्म, 3 लाख रुपये भी ठगे, महिला से किया दुष्कर्म
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के कवर्धा में साहिल नाम का युवक बना राजू और महिला के था किया 3 लाख की ठगी के साथ दुष्कर्म । बताया जा रहा है की आरोपी खुद को हिंदू बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर जादू- टोना सिखाने के नाम पर दुष्कर्म किया करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी भी काया । आरोपी का नाम साहिल खान है लेकिन उसने राजू सींग के नाम पर फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ , बलात्कार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 6 महीने पहले चाय की टपरी पर उसकी मुलाकात हुई थी। जहां आरोपी साहिल खान ने उससे बात करने की कोशिश की । लेकिन पीड़िता ने उसे नजर अंदाज कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसकी जानकारी जुटाई और घर पहुंच गया । पीड़िता का पति 307 के मामले में जेल में बंद है। आरोपी ने फायदा उठाते हुए हिंदू रीति- रिवाज से तंत्र- मंत्र करवाने को कहा, जिस पर पीड़िता ने हामी भर दी। आरोपी ने फिर जज को पैसे देने के नाम पर 6 महीने में 3 लाख रुपये भी ठग लिये।
जेल से छुड़वाने के नाम पर बनाया शारीरिक संबंध
पीड़िता ने आगे बताया कि, कुछ दिन बाद आरोपी साहिल खान फिर उसके घर आया और तंत्र- मंत्र के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जिस पर पीड़िता ने मना कर दिया। लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर आया और दबाव बनाने लगा कि, मैं उसे छुड़वा लूंगा और शारीरिक संबंध बनाया। तक़रीबन 4- 5 बार उसने संबंध बनाया लेकिन तब भी पीड़िता के पति की रिहाई नहीं हुई। जिसकी बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वही पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज किया जा चुका है ।
वही फर्जी आईडी में इनका आधार नंबर 485631112719 के साथ ही निवासी समनापुर लिखा हुआ है ।