साबरमती रिपोर्ट फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा पहुचे मैग्नेटो माल मुख्यमंत्री सब परिवार और मंत्रिमंडल के साथ फ़िल्म का लुत्फ उठाया, बोले फ़िल्म बेहतरीन है
साबरमती रिपोर्ट फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा पहुचे मैग्नेटो माल
मुख्यमंत्री सब परिवार और मंत्रिमंडल के साथ फ़िल्म का लुत्फ उठाया, बोले फ़िल्म बेहतरीन है
रायपुर खबर योद्धा।। साबरमती रिपोर्ट पर तैयार हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के लिए खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मॉल पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी दिखीं। एकता कपूर की टीम फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी। फिल्म देखने मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सपरिवार मैग्नेटो मॉल पहुंचे और वहां थियेटर में फिल्म देखा।मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित है। आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री किया है।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अभी तक भारत में 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
इसी के साथ ये विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से पहले विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी, जिसने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे. फिलहाल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.