छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के जाने नियम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के जाने नियम
कबीरधाम जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद – व्यापम परीक्षा नोडल अधिकारी डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने पुलिस बल को दिया प्रशिक्षण
कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा राज्य भर में आयोजित की जा रही आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु कबीरधाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त और व्यवस्थित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.07.2025 को जिले के नोडल पुलिस अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (डीएसपी) कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए गए।
डीएसपी चंद्राकर ने बताया कि हाल ही में राज्य के विभिन्न जिलों में सामने आए नकल प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए व्यापमं द्वारा इस बार परीक्षाओं में विशेष सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। कबीरधाम जिले में भी इन निर्देशों को कड़ाई से लागू किया जाएगा।
प्रशिक्षण में दिए गए प्रमुख निर्देश निम्नानुसार हैं
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे।
दोनों कर्मियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2.30 घंटे पूर्व केंद्र में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
सभी अभ्यर्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं (मैनुअल पैट डाउन) शारीरिक तलशी की जाएगी।
महिला परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी।
परीक्षा के दौरान दोनों पुलिसकर्मी बारी-बारी से परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर और बाहर सतत गश्त करेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा । उदाहरण के लिए, यदि परीक्षा प्रातः 11 बजे है, तो प्रवेश 10:30 बजे बंद* कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी हल्के रंग के, आधी बाँह वाले वस्त्र पहनें और पैरों में केवल फ्लैट चप्पल/फुटवियर का उपयोग करें।
कानों में किसी प्रकार के आभूषण, इयरिंग्स, या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहनना पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।
विशेष सूचना
दिनांक 27 जुलाई 2025 को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान उपरोक्त सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस परीक्षा में अपेक्षित अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को और भी सख्त किया गया है।
डीएसपी चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि सभी नियुक्त पुलिस कर्मी अपने दायित्वों का पालन पूरी सजगता, निष्पक्षता और अनुशासन के साथ करें। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।