ठाकुर देव चौक से हाई टैक बस स्टैंड तक बनेगी सडक घोठिया मार्ग में सड़क निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया जनसंपर्क
ठाकुर देव चौक से हाई टैक बस स्टैंड तक बनेगी सडक घोठिया मार्ग में सड़क निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया जनसंपर्क
कवर्धा – डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा वासियों को बड़ी सौगात दी है | लगभग 11 करोड़ रूपये के लागत से स्थानीय ठाकुर देव चौक से हाई टेक बस स्टैंड तक सडक निर्माण एवं चौडीकरण कार्य कीया जाना है . उक्त सडक निर्माण के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भूमिपूजन भी कर दिया है . यह सडक जर्जर होते नये हाईटेक बस स्टैंड के लिए संजीवनी साबित होगी ।
ठाकुर देव चौक से लेकर जुनवानी तक 11 करोड रुपए से अधिक की लागत से सड़क निर्माण के दौरान सडक चौडीकरण में कुछ घर प्रभावित भी होंगे .इसे लेकर संवेदनशील उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वार्ड में जाकर लोगो से घर घर सम्पर्क कर चर्चा की है | जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय विधायक एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा विगत 10 वर्षो से नव निर्मित बस स्टैंड का समुचित उपयोग नही हो पा रहा है इस सडक के निर्माण से निश्चित रूप से नया बस स्टैंड प्रारंभ करने में सुविधा होगी वही .भविष्य में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज के बाद इस सडक का महत्व और बढ़ जायेगा .इस सडक से शहर का विकास और विस्तार होगा नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे . उन्होंने कहा मेरा मानना है विकास के कार्य में जनभागीदारी होना आवश्यक है इससे गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं कार्य करने में सुगमता होती है ।
उन्होंने कहा वार्ड वासियों को सकरी सडक के चलते हैवी ट्रैफिक से दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस सडक के बनने से व्यवसायिक उपक्रम के लिए भी सुविधा होगी . यह सडक कवर्धा के मुख्य मार्ग में शामिल होकर कवर्धा के विकास को गति देगा ।
उन्होंने कहा चौडीकरण से कुछ घर प्रभावित भी होगे उनके साथ बैठकर स्थानीय प्रशासन समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे . वार्ड वासियों को नये सडक निर्माण के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा शहर विकास के लिए आप सबका योगदान एवं सुझाव महत्वपूर्व है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद मनहरण कौशिक ने कहा पुरे वार्डवासी बहुत दिनों से प्रतीक्षा में थे कि जल्द ही घोटिया रोड का निर्माण हो उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भैया ने इसे प्राथमिकता देते हुए 11 करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलाये है निश्चित रूप से यह मार्ग कवर्धा शहर का मुख्य मार्ग बनेगा लोगो की सडक निर्माण से सुविधा होगी .उन्होंने सडक स्वीकृति एवं जन सम्पर्क के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार जताया ।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ,महामंत्री संतोष पटेल ,नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक,पार्षद पवन जायसवाल ,उमंग पांडे ,सुनील साहू,प्रमोद शर्मा ,मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ,राजा टाटिया ,श्रीकांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।