सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने पत्र लिखकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राज्य चुनाव आयोग, विभाग के सचिव और प्रमुख अभियंता के.के. कटारे को समस्याओं से अवगत कराया है। पत्र में बताया कि सेवानिवृत्ति के पश्चात चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर विगत छः माह से ” न मांग, न जॉच प्रमाण पत्र” जारी नहीं किये जाने से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी परेशान है एवं कार्यालयो के चक्कर लगा कर दुखी है। मंत्रालय स्तर से न मॉंग, न जाँच प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक विलंब करने के कारण संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन से पी.पी.ओ. जारी नही हो पा रहा है जिससे लोग पेंशन, उपादान और अन्य भुगतान को लेकर परेशान है।
वित्त विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी कर कहा है कि न माँग एवं न जाँच प्रमाण पत्र जारी करना विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी है उन्हें सेवानिवृत्ति तिथि तक प्रमाण पत्र जारी कर देना चाहिए एवं विलंब होने पर एक माह बाद सेवानिवृत्त शासकीय सेवक के विरूद्ध कोई मांग और जाँच नहीं है मानकर उनके पेंशन प्रकरण का निराकरण कर किया जाना चाहिए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के रिटायर कर्मचारियों ने संगठन के ध्यान में लाया है कि मंत्रालय स्तर पर जानबूझकर न मॉंग, न जाँच पत्र जारी करने में विलंब किया गया है।