December 23, 2024

रेस्क्यू टीम ने बोड़ला के कनई नदी में गहन सर्चिंग कर नंदेश्वर का शव किया बरामद

IMG-20240816-WA0005

रेस्क्यू टीम ने बोड़ला के कनई नदी में गहन सर्चिंग कर नंदेश्वर का शव किया बरामद  

 कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम दलदली निवासी  नंदेश्वर की लापता होने और कनई नदी मे बहने की सूचना प्राप्त होने पर बोड़ला विकासखंड के अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती गीता रायस्त को जांच करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार  नंदेश्वर कल शाम 5 बजे से लापता हो गया था। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती रायस्त ने जिला स्तरीय रेस्क्यू टीम द्वारा गोताखोर दल के प्रमुख श्री दिनेश ठाकुर और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सर्चिंग की गई। रेस्क्यू टीम के गोताखोर द्वारा कनई नदी में गहन सर्चिंग करने के बाद मृतक का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मर्चुरी में भेजा गया है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बारिश के दिनों में नदी नालों के समीप गांव में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने कहा है। कबीरधाम जिले के छोटी-बड़ी प्रमुख 12 नदी-नालों के तट पर बसे 154 ग्रामों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन सभी ग्रामों को संभावित बाढ़ से बचान और राहत पहुचाने के लिए 58 राहत शिविरों का चिन्हांकन किया गया है।

राहत शिवरों में शासकीय भवन, स्कूल, समाजिक एवं सामुदायिक भवन शामिल है। प्रमुख नदियों में सकरी नदी के किनारे बसे 39 गांव, फोक नदी के किनारे बसे 18 गांव, हाफ नदी के किनारे बसे 43 गांव, सिल्हाटी नदी के किनारे बसे 6 गांव, तमडू नदी के किनारे 4 गांव, आगर नदी के किनारे बसे 11 गांव, बंजर नदी के किनारे बसे 5 गांव, जमुनिया नदी के किनारे बसे 8 गांव, उड़िया नदी के किनारे बसे 5 गांव, सहसपुर नदी के किनारे बसे 6 गांव, बेलहरी नाला के किनारे बसे 3 गांव और कर्रा नाला के किनारे बसे 6 गांव इस तरह से कुल 154 गांवों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हांकन किया गया है। राहत शिविर के लिए 58 स्कूल, भवन, सामुदायिक भवनों को चिन्हांकित किया गया।

 

 कलेक्टर  के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकरी, तहसीलदार, जनपद सीईओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मध्यम जलाशय के उलट एरिया, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा नदी के किनारे बसे संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लिए चिन्हांकित शिविरों के लिए वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य समाग्री, नमक, कोरोसीन, जीवन रक्षक दवाइयां की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित एवं पहुंच विहिन क्षेत्रों के लिए डाक्टर्स की दल गठन किया गया है। साथ ही राजस्व लेखा शाखा को आवश्यक तैयारियां की जानकारी अवगत कराने सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में मानूसन के दौरान सर्प एवं अन्य जीवन जन्तू काटने से मृत्यु होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सर्प दंश के बचाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है। 

 

जिले में बाढ़ आपदा नियत्रंण कक्ष एवं कंट्रोल रूम स्थापित

 जिले में बाढ़ आपदा नियत्रंण कक्ष एवं कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07741-232038 है। उक्त नियंत्रण कक्ष 24 घंटा क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त आपात स्थिति में इन दूरभाष नंबर एवं अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इन अधिकारियों में कवर्धा नगर पालिका अधिकारी  नरेश वर्मा का सपर्क नम्बर 94077-60744, जिला नगर सेनानी एवं प्रभारी फायर बिग्रेड अधिकारी, पुलिस नियत्रंण कक्ष 07741-232674,231887,100 अथवा 112, जिला चिकित्सालय 07741-233553 अथवा 108 पर त्वरित सूचना प्रेषित किया जा सकता है। इसके लिए अतिरिक्त संबंधित विभाग को कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और इसकी सूचना जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय बाढ़ आपदा नियत्रंण कक्ष एवं कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!