August 2, 2025
Screenshot_20250802_195841

महतारी वंदन योजना में गलत जानकारी देकर लाभ लेने वालों से होगी रिकवरी

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। विगत 17 महीनों से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहे शासकीय कर्मचारियों से अब सरकार वसूली करने जा रही है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एक ओर जहां महतारी वंदन योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए राहत बनी वहीं दूसरी ओर कई सरकारी कर्मचारी और उनके परिवारों ने गलत जानकारी देकर इसका अनुचित लाभ भी उठाया है।

 

    महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार रायपुर जिले में ऐसे 128 कर्मचारियों की पहचान हुई है जिनके खातों में 17 महीना तक लगातार ₹1000 ट्रांसफर होते रहे। जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना में आवेदन किया और राशि प्राप्त की। इसमें 42 महिलाएं एवं शासकीय कर्मचारी थी जबकि बाकी उन पुरुष कर्मचारियों की पत्नियां, बेटियां या पेंशनधारी महिलाएं थी।

 विभाग ने अब इन सभी लाभार्थियों से योजना की राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल मिलाकर 21 लाख की वसूली का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से चार लाख की वसूली हो भी चुकी है। विभाग ने सभी संबंधित कर्मचारियों की सूची तैयार कर जिला स्तर पर रिकवरी अभियान शुरू कर दिया है।

खबर तो यह भी है कि कई मृत हितग्राहियों के खाते में भी योजना की राशि लगातार ट्रांसफर होती रही। हितग्राहियों के परिजनों द्वारा मृत्यु की सूचना विभाग को नहीं दी गई जिसके कारण विभाग को भौतिक सत्यापन के द्वारा इन मामलों का पता चला। रायपुर जिले में ऐसे लगभग 2000 मामले सामने आए हैं। इनकम टैक्स भरने वाले पेंशनर और पति-पत्नी दोनों शासकीय सेवा से रिटायर होने वाले कई ऐसे पेंशनधारियों के द्वारा भी इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है यदि गंभीरता से जांच की जाए तो 2000 की संख्या और भी आगे बढ़ सकती है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!