December 26, 2024

अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित व्यवसाय के लिए पढ़े पूरी खबर 

image_search_1721049458501

अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित

व्यवसाय के लिए पढ़े पूरी खबर 

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक विकास के लिए क्रियान्वित अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले को 408 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसकी प्रति ईकाई लागत 0.50 लाख रूपए है। लक्ष्य में दर्शित ऋण राशि न्यूनतम है, अधिकतम ऋण स्वीकृति बंधनकारी नहीं है। इन वर्गो के 33 प्रतिशत महिला हितग्राहियों का चयन करते हुए, 20 प्रतिशत् कृषि एवं भूमि विकास, 10 प्रतिशत लघु एवं कुटीर उद्योग, 10 प्रतिशत परिवहन, 60 प्रतिशत सेवा क्षेत्र में लाभान्वित किया जाना है।

जिला अंत्यावसायी सह. विकास वि समिति के कार्यपालन अभियंता  उत्तम ठाकुर ने बताया कि जिले को प्राप्त लक्ष्य बैंक शाखावार विभाजन कर प्रेषित किया जा रहा है। लक्ष्य पूर्ति के लिए लक्ष्य से दोगुना प्रकरण तैयार कर इस योजना के अंतर्गत बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, इंग्लिश कोचिंग क्लासेस एवं स्व-सहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय केंटिंग एवं नाश्ता केन्द्र, योग

शिक्षा, बच्चो की देखभाल (झुलाद्यर), लॉडीकार्य, रफूगिरी एवं रंगाई कार्य, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, साइकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड टू व्हीलर रिपेंरिग, घर की साज सभांल, बागवानी एवं नर्सरी, पशु पालन एवं मुर्गी पालन, फुटकर विक्रेता, मसाला उद्योग, कृत्रिम आभूषण निर्माण एवं व्यवसाय, इलेक्ट्रानिक मोटर पंप मरम्मत व्यवसाय, चाट निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, स्टेशनरी, सिलाई कढ़ाई बुनाई, स्वेटर बुनाई, मसरूम उत्पादन, ईंट खपरा निर्माण, डिर्टिजेंट पावडर निर्माण, लद्यु एवं वन उपज, औषधी निर्माण एवं व्यवसाय, रेडियो टी.वी. टेप रिपेरिंग व्यवसाय, कास्ट कला फर्नीचर व्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण, खनिज आधारित व्यवसाय, कम्प्यूटर हार्डवेयर मरम्मत व्यवसाय, स्टील फेब्रिकेशन, वर्मी कम्पोज खाद निर्माण विक्रय व्यवसाय, फाइल मेकिंग व्यवसाय आदि व्यवसाय को भी सम्मिलित किया जाएं।

आवेदकों के चयन एवं व्यवसाय की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रकरण तैयार कर वांछित दस्तावेजों के साथ में अनुंशसा सहित दो प्रतियों में अंत्यावसायी कार्यालय को भेजना होगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!