राजकुमार कॉलेज ने जीती ऑल इण्डिया IPSC हॉकी प्रतियोगिता
राजकुमार कॉलेज ने जीती ऑल इण्डिया IPSC हॉकी प्रतियोगिता
रायपुर खबर योद्धा ।। राजकुमार कॉलेज ने ऑल इण्डिया IPSC हॉकी चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतियोगिता 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 8 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने हिस्सा लिया। भाग लेने वाले विद्यालयों में बी.के. बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन, पुणे, एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, गोटन, मेयो कॉलेज अजमेर, मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली, दून स्कूल देहरादून, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, और पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा शामिल थे।
राजकुमार कॉलेज का क्वार्टरफाइनल मुकाबला दून स्कूल, देहरादून से हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। मैच ड्रा हुआ और पेनल्टी शूटआउट में रायपुर की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में राजकुमार कॉलेज ने मेयो कॉलेज, अजमेर को 4-1 से हराया। दूसरी ओर, पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा ने बी.के. बिड़ला स्कूल, पुणे को 4-2 से मात दी और फायनल में जगह बनाई।
फाइनल में दमदार प्रदर्शन: राजकुमार कॉलेज बना विजेता
फाइनल मुकाबला राजकुमार कॉलेज, रायपुर और पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान राजकुमार कॉलेज ने 3-1 से जीत हासिल कर ऑल इण्डिया IPSC हॉकी चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया। राजकुमार कॉलेज की टीम के कप्तान रोशन सिदार को प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया, जबकि जीत कोसले को सर्वश्रेष्ठ मिडफिल्डर घोषित किया गया।
इसी दौरान, राजकुमार कॉलेज, रायपुर में तीन दिवसीय 36वीं ऑल इण्डिया गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता 2024 का भी आयोजन हुआ। इसमें देश के 15 विद्यालयों की 185 छात्राओं ने भाग लिया। एमजीडी गर्ल्स स्कूल, जयपुर ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया, जबकि डेली कॉलेज, इंदौर दूसरे और राजकुमार कॉलेज, रायपुर तीसरे स्थान पर रहा।
राजकुमार कॉलेज में आयोजित ऑल इण्डिया IPSC विजुअल आर्ट फेस्ट 2024 में देश के 18 विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस फेस्ट में टाई एंड डाई, स्टिल लाइफ, ज्वेलरी मेकिंग, स्कल्पचर, प्लेट डेकोरेशन, फोटोग्राफी और टाइल मोजैक जैसी विधाओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रमुख विजेता विद्यालयों में एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर, और वाईपीएस, पटियाला का नाम शामिल है। राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने भी विजुअल आर्ट में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।