December 23, 2024
IMG-20240504-WA0016

मतदान के दिन रायपुर बाजार 1:00 तक रहेगा बंद

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति जारी कर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, लोक तंत्र के इस महापर्व में जागरूकता हेतु चेंबर द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान “पहले मतदान फिर दुकान” के तहत चेंबर द्वारा 7 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में व्यापारियों से सनम्र निवेदन करता है कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन / संगठन, इकाइयां, पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपने मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है।

साथ ही साथ आप अपने एसोसिएशन, इकाई, पदाधिकारियों एवम व्यापारीक साथियों को अपने कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे, जिससे इस लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर सफल बनाया जा सकें।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!