December 23, 2024
IMG-20240727-WA0021

5 करोड़ की लागत से निर्मित रेलवे प्लेटफार्म हुआ पानी पानी

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी के रेलवे स्टेशन में लगभग 5 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म नंबर 7 बारिश के पानी से तरबतर है, सीढ़ी से उतरते हुए यात्रियों को सबसे पहले बारिश के पानी का सामना करना पड़ता है । प्लेटफार्म में भी कई जगह पानी भरे हुए हैं।

    यद्यपि इस प्लेटफार्म में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो प्लेटफार्म नंबर एक में यात्रियों को दी जा रही है।

बाहर से देखने में प्लेटफार्म नंबर 7 बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है यात्रियों की चढ़ने और उतरने के लिए दो एस्केलेटर के साथ-साथ सीढ़ी भी उपलब्ध कराई गई है ।

    बाहर से देखने में खूबसूरत फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म दिखाई देता है बारिश के दिनों में यही खूबसूरती यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है। फुट ओवर ब्रिज के ठीक नीचे बारिश का पानी जमा हो जाता है ।

इतना ही नहीं प्लेटफार्म के बहुत बड़े भूभाग में पानी जमा होने से यात्रियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसी को ट्रेन पकड़ने की जल्दी रही तो प्लेटफार्म में जमा पानी के कारण किसी घटना दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। रेलवे विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी वर्ग के लोग भोग रहे हैं । अव्यवस्था को देखकर लगता है रेलवे को किसी गंभीर दुर्घटना का इंतजार है।

 

     उल्लेखनीय है कि गुढ़ियारी के तरफ से आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म साथ के निर्माण से लाभ हुआ है साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक के यात्री अब सीधे सात नंबर पर आवाजाही कर रहे है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!