नेशनल हाईवे में गड्ढे , पानी में पालथी मारकर किया विरोध प्रदर्शन

नेशनल हाईवे में गड्ढे , पानी में पालथी मारकर किया विरोध प्रदर्शन
घंटों लगा जाम, समर्थन में उतरे पालक सहित स्कूली बच्चे
इंजीनियर और ठेकेदार के साथ हुई तीखी बहस
कवर्धा-रायपुर बाईपास सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक: तुकाराम चंद्रवंशी
कवर्धा खबर योद्धा।। नगर के मिनीमाता चौक से होकर गुजरने वाले कवर्धा-रायपुर बाईपास की हालत ने शुक्रवार को क्षेत्रवासियों का सब्र तोड़ने में मजबूर कर दिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए गड्ढों में भरे पानी में बैठकर अपनी पीड़ा जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर शासन-प्रशासन को जगाने की कोशिश की और जल्द से जल्द इस बहुप्रतीक्षित सड़क का पुनर्निर्माण करने की मांग रखी।
स्कूली बच्चे के लिए भी बस का आना हुआ मुश्किल
पूर्णिमा साहू छात्रा ने बताया कि मार्ग में 100 से ज्यादा गड्ढे है आए दिन दुर्घटना होने का भी डर बना रहता है स्कूल का बस भी घर तक नहीं आ पा रहा है 5 दिनों से स्कूल भी नहीं जा पा रही हु । आस पास कीचड़ के अलावा कुछ नहीं है ,पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है । जल्द से जल्द इस मार्ग को बनाया जाए जिससे लोग आवागमन कर सके।
इंजीनियर और ठेकेदार से तीखी बहस
बाईपास मार्ग को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार के साथ लोगों की जमकर तीखी बहस भी हुई आम जानो का कहना था कि कम से कम मार्ग पर बजरी ही डलवा देते तो आम जानो की इतनी परेशानी नहीं होती । इंजीनियर के कहने के बाद ठेकेदार के अधीनस्थ कर्मचारी ने बजरी डलवाया तब कही जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ ।
सालों से उपेक्षित बाईपास, बारिश में बना तालाब,पैदल चलना दूभर
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई वर्षों पूर्व निर्मित कवर्धा-रायपुर बाईपास विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरी तरह जर्जर हो गया है। बाईपास पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर तालाब जैसे हालात बन गए हैं। न केवल वाहन चालकों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है, बल्कि आसपास के दुकानदार और मोहल्लेवासी भी परेशान हैं।
बाईपास किनारे दुकानदारों की रोजी पर संकट
दुकानदारों ने बताया कि भारी वाहनों के गड्ढों से गुजरते समय पानी दुकानों तक पहुंच जाता है, जिससे उनका सामान खराब हो जाता है। ग्राहक सड़क की हालत देखकर दुकानों तक नहीं आ रहे हैं, जिससे व्यापार चौपट हो गया है।
स्वीकृति के बाद भी शुरू नहीं हुआ काम
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी और क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार विभाग और शासन को मरम्मत के लिए अवगत कराया गया। मार्ग निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। नतीजा यह है कि इस बरसात में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
अनोखा विरोध, गड्ढों में बैठकर जताया दर्द
जिसके बाद नागरिकों ने शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने गड्ढों में भरे गंदे पानी में बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर तख्तियां थामीं। लोगों का कहना है कि जब तक इस मार्ग का स्थायी समाधान नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
तुकाराम चंद्रवंशी का तीखा हमला- बाईपास बन गया असंवेदनशीलता का प्रतीक
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि कवर्धा-रायपुर बाईपास सरकार की संवेदनहीनता और विभागीय उदासीनता का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन, अस्थायी मरम्मत शुरू
अनोखे प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में गड्ढों को भरने का अस्थायी काम शुरू कर दिया। हालांकि मोहल्लेवासियों का कहना है कि अस्थायी मरम्मत से स्थायी समाधान नहीं होगा। वे पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक लोगों की जान के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।