आयरन फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन कर किया विरोध ,200 एकड़ में किया जा रहा निर्माण कार्य
आयरन फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन कर किया विरोध
200 एकड़ में किया जा रहा निर्माण कार्य
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। जिला के अंतिम सीमा पर कल्याणी इस्पात नाम की एक आयरन कंपनी खुलने जा रही है जिसका आयरन फैक्ट्री के खिलाफ कोपेडीह के ग्रामीणों ने जमकर आंदोलन किया । राजनांदगांव जिला के अंतिम सीमा पर कल्याणी इस्पात नाम की एक आयरन कंपनी खुलने जा रही है जिसका काम तेजी से चल रहा है इसके विरोध में ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए ग्रामीणों का कहना है कि इससे प्रदूषण बढ़ेगा इसलिए कंपनी को बंद किया जाना चाहिए।
कोपेडीह ग्राम पंचायत के सरपंच यमुना साहू ने कहा की कंपनी ने कई साल पहले ग्राम पंचायत से गलत जानकारी देकर एनओसी ली थी।उन्होंने गलत तरीके से जनसुनवाई की.ग्राम पंचायत ने एनओसी दी थी वो दूसरी कंपनी थी लेकिन अब दूसरी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए ग्राम पंचायत की दोबारा बैठक बुलाई गई और इस बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचगण और ग्रामीणों की सहमति से प्रस्ताव को कैंसल कर दिया गया है। सरपंच ने इसकी जानकारी राजनांदगांव कलेक्टर को भी दिया है इसके बाद भी कंपनी का निर्माण बंद नहीं हो रहा है इसके विरोध में ग्रामीणों ने गेट के पर बैठकर चक्का जाम कर दिया ग्रामीण परस साहू का कहना है कि उन्हें या नहीं पता कि यह कौन सी कंपनी काम कर रही है ना तो उन्होंने यहा किसी का बोर्ड लगाया है कल्याणी ने सहमति और एनओसी ली उसके बाद पता चला कि यहां दूसरी कंपनी काम कर रही है पहले ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई अब पता चल रहा है कि यहा स्पंज आयरन की फैक्ट्री बनाई जा रही है इससे गांव में प्रदूषण बढ़ेगा यदि कंपनी का निर्माण नहीं बंद हुआ तो वह लोग जी रोड पर चक्का जाम करेंगे। ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कल्याणी इस्पात की गेट को ही बंद कर दिया कई घंटे तक ना किसी अंदर जाने दिया ना किसी को बाहर आने दिया इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि काम नहीं रुका तो वह आगे जी ई रोड पर उग्र आंदोलन करेंगे।
200 एकड़ में किया जा रहा निर्माण कार्य
यह जो कंपनी 200 एकड़ में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कंपनी में आयरन से संबंधित कार्य नहीं होगा ।बल्कि इस जगह में स्टील संबंधित काम किया जाएगा ताकि धूल या प्रदूषण से मुक्त रहेगा। फैक्ट्री खुलने से इस क्षेत्र में डवलप एवं क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा।
अमर सिंह मैनेजमेंट अधिकारी कल्याणी इस्पात कोपेडीह
कंपनी ने धोखे में रख कर लिया noc
पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा एनओसी दिया गया था।लेकिन यह दूसरी कंपनी थी,धोखे में रखकर noc लिया था। कंपनी खुलने से गांव पूरा प्रदूषण होगा कंपनी नहीं खुलने देंगे। जमुना साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह काम तेजी से चल रहा है इसके विरोध में ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए ग्रामीणों का कहना है कि इससे प्रदूषण बढ़ेगा इसलिए कंपनी को बंद किया जाना चाहिए। कोपेडीह ग्राम पंचायत के सरपंच यमुना साहू ने कहा की कंपनी ने कई साल पहले ग्राम पंचायत से गलत जानकारी देकर एनओसी ली थी।उन्होंने गलत तरीके से जनसुनवाई की.ग्राम पंचायत ने एनओसी दी थी वो दूसरी कंपनी थी लेकिन अब दूसरी फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत की दोबारा बैठक में किया निरस्त
ग्राम पंचायत की दोबारा बैठक बुलाई गई और इस बैठक में सर्वसम्मति से सभी पंचगण और ग्रामीणों की सहमति से प्रस्ताव को कैंसल कर दिया गया है। सरपंच ने इसकी जानकारी राजनांदगांव कलेक्टर को भी दिया है इसके बाद भी कंपनी का निर्माण बंद नहीं हो रहा है इसके विरोध में ग्रामीणों ने गेट के पर बैठकर चक्का जाम कर दिया ग्रामीण परस साहू का कहना है कि उन्हें या नहीं पता कि यह कौन सी कंपनी काम कर रही है ना तो उन्होंने यहा किसी का बोर्ड लगाया है कल्याणी ने सहमति और एनओसी ली उसके बाद पता चला कि यहां दूसरी कंपनी काम कर रही है पहले ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई अब पता चल रहा है कि यहा स्पंज आयरन की फैक्ट्री बनाई जा रही है इससे गांव में प्रदूषण बढ़ेगा यदि कंपनी का निर्माण नहीं बंद हुआ तो वह लोग जी रोड पर चक्का जाम करेंगे। ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कल्याणी इस्पात की गेट को ही बंद कर दिया कई घंटे तक ना किसी अंदर जाने दिया ना किसी को बाहर आने दिया इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि काम नहीं रुका तो वह आगे जी ई रोड पर उग्र आंदोलन करेंगे।
कंपनी खुलने से गांव में होगा प्रदूषण
पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा एनओसी दिया गया था।लेकिन यह दूसरी कंपनी थी,धोखे में रखकर एनसीओ लिया था। कंपनी खुलने से गांव पूरा प्रदूषण होगा कंपनी नहीं खुलने देंगे।
जमुना साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह