नगर पंचायत पांडातराई में संपत्ति कर वसूली अभियान शुरू, अवैध नल कनेक्शन किए गए विच्छेदित
पांडातराई खबर योद्धा।। नगर पंचायत पांडातराई में राजस्व वसूली लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विशेष संपत्ति कर वसूली अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत का अमला दल बनाकर वार्ड क्रमांक 01 से अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान टीम द्वारा बकायादारों से संपत्ति कर की वसूली की गई तथा कई अवैध नल कनेक्शनों का विच्छेदन किया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में राजस्व वसूली लक्ष्य की पूर्ति को लेकर यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। आगे आने वाले दिनों में नगर के सभी वार्डों में इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि बकायादारों को पहले ही नोटिस जारी किए गए हैं, बावजूद इसके जिन्होंने कर जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर समय पर अपना संपत्ति कर एवं अन्य राजस्व का भुगतान करें, ताकि विकास कार्यों में बाधा न आए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकायेदारों के प्रति अब सख्ती बरती जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
