December 22, 2024

71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे प्रधानमंत्री 45 स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला

IMG-20241222-WA0025

71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे प्रधानमंत्री

45 स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला

 

रायपुर/दिल्ली खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को देशभर में आयोजित एक विशेष भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों से जुड़ेंगे। पीएमओ ने बताया कि ये नियुक्तियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्तीय सेवाओं के विभागों में की गई हैं।

 

 

 

    प्रधानमंत्री ने इस रोजगार मेले को लेकर कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देगा और आत्म-सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की तरफ से युवाओं के लिए जितने भी मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वह उनके विकास और समृद्धि के लिए हैं।

      ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अक्टूबर को भी रोजगार मेले का आयोजन किया था, जिसमें 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। उस समय प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा था, आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं। आपका मुख्य कार्य गरीबों और पिछड़े वर्गों की सेवा करना है। अगले 25 वर्षों में आप ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकारी सेवा में नौकरी करने वाले हर युवा को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करना चाहिए।

      उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी और तब से अब तक 13 मेले आयोजित हो चुके हैं। इनमें अब तक 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जा चुका है। पहले रोजगार मेले में 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। यह कार्यक्रम केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा आयोजित किया जाता है, और इसमें यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियां भी शामिल होती हैं।

    पीएमओ ने बताया कि ये नियुक्तियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्तीय सेवाओं के विभागों में की गई हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!