प्रधान पाठक मंच का मुख्य सचिव को अल्टीमेटम संचनालय – मंत्रालय के समक्ष 17 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन
प्रधान पाठक मंच का मुख्य सचिव को अल्टीमेटम
संचनालय – मंत्रालय के समक्ष 17 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक रमाकांत झा ने दस वर्षों से प्राचार्य पद की तथा आठ वर्षों से व्याख्याता पद की लंबित पदोन्नति की मांग को लेकर 17 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य से नियमित एवं एल . बी. संवर्ग के शिक्षक,व्याख्याता एवं प्रधान पाठक एकत्रित होकर संचालनाय एवं मंत्रालय के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव,सचिव स्कूल शिक्षा तथा संचालक लोक शिक्षण को 20 नवंबर को दिया गया है।
प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटे के विगत आठ वर्षों से रिक्त प्राचार्य के 3576 पद,व्याख्याता के 8203 पदों पर पदोन्नति नहीं होने के लिए मंत्रालय एवं संचालनालय के उच्च अधिकारियों को जिम्मेदार माना है, विगत पांच वर्षों से हर वर्ष, प्राचार्य पदोन्नति की पात्रता रखने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय का गोपनीय चरित्र तथा अचल संपत्ति का विवरण मांगने के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने के कारण प्रति वर्ष हजारों की तादात में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक बिना पदोन्नति पाए सेवा निवृत हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में 18 फरवरी 2024 को विधान सभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छः माह में व्याख्याता तथा प्राचार्य पद की पदोन्नति पूर्ण करने का आश्वाशन देने के बाद भी पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में प्रशासन के खिलाफ बहुत आक्रोश है श्री शुक्ला ने कहा कि आगामी 17 दिसंबर 2024 को प्रदेश भर से पदोन्नति की पात्रता रखने वाले शिक्षक इंद्रावती भवन के सामने एकत्रित होकर संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा सचिव का ध्यानाकर्षण करने हेतु इंद्रावती एवं महानदी भवन के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।