August 2, 2025

कबीरधाम में बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे, तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों पर चलेगा पुलिस का डंडा

Screenshot_20250511_171136

कबीरधाम में बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे, तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों पर चलेगा पुलिस का डंडा

उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गठित हुई विशेष टास्क फोर्स

कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी घुसपैठियों, अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों तथा बिना वैध दस्तावेजों के रहने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ अब पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू होने जा रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार जिले में विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है। यह टीम जिले में व्यापक जांच अभियान चलाकर अवैध प्रवासियों की पहचान कर प्रभावी कार्रवाई करेगी।

इस अभियान का नेतृत्व जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (मोबाइल नंबर 9479192401) करेंगे। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक (अजाक)  प्रतीक चतुर्वेदी (मोबाइल नंबर 8602226264) को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। जांचकर्ता अधिकारियों में निरीक्षक  लालजी सिन्हा, थाना प्रभारी कवर्धा (मोबाइल नंबर 9479192406), निरीक्षक  कमलाकांत शुक्ला, रक्षित केंद्र कवर्धा (मोबाइल नंबर 7999496603), सउनि श्री संजीव तिवारी, साइबर सेल (मोबाइल नंबर 7587175426), सउनि श्री रघुवंश पाटिल, थाना पांडातराई (मोबाइल नंबर 9993193423), सउनि  कमल वर्मा, जिविशा (मोबाइल नंबर 7987504952), सउनि  कौशल साहू, थाना कवर्धा (मोबाइल नंबर 9893604985), प्रधान आरक्षक श्री चुम्मन साहू, साइबर सेल (मोबाइल नंबर 9907725930), प्रधान आरक्षक श्री शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, जिविशा (मोबाइल नंबर 9479121902), आरक्षक  अमित गौतम, थाना रेंगाखार (मोबाइल नंबर 7024550143) और आरक्षक श्री गज्जू राजपूत (मोबाइल नंबर 7898126408) को शामिल किया गया है।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों का अनिवार्य सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा। अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए निर्वासन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

जारी आदेश में एसपी  धर्मेंद्र सिंह छवई ने निर्देश दिए हैं कि फर्जी राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड तैयार कराने में संलिप्त रैकेट की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिले में नियमित अभियान चलाए जाएंगे और इसकी मासिक समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में गहन जांच अभियान चलाकर अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों का भी उपयोग किया जाएगा। पुलिस की विशेष टीमें घर-घर दस्तक देकर अवैध निवासियों की जांच-पड़ताल करेंगी।

     पुलिस विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!