May 11, 2025

3 करोड़ का सोना सहित 8 लाख 40 हजार जब्त ,दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में की जा रही जांच

IMG-20250403-WA0025

3 करोड़ का सोना सहित 8 लाख 40 हजार जब्त ,दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में की जा रही जांच

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने अवैध सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कवर्धा पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के ले जाए जा रहे करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 8.40 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में दो संदिग्धों, उमाशंकर साहू और जावेद जिवानी, को हिरासत में लिया गया है, जो रायपुर के निवासी हैं।

 

      बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बिना बिल और दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर कवर्धा की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। एक वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें उमाशंकर साहू निवासी भगत चौक, टिकरापारा और जावेद जिवानी निवासी फव्वारा चौक, बैरन बाजार सवार थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गाड़ी में 4 किलो सोना है।

     थाने लाकर सीसीटीवी और वीडियो कैमरे की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें 4000.700 ग्राम वजन के सोने के विभिन्न आभूषण बरामद हुए। इनकी बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही, 8.40 लाख रुपये नकद और एक कार भी जब्त की गई। जब पुलिस ने सोने से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो दोनों कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके, जिससे अवैध तस्करी का संदेह गहरा गया।

      पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही, इसकी जानकारी आयकर विभाग और राज्य कर (जीएसटी) को दी जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सोना अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला कारोबार से जुड़ा तो नहीं है। पुलिस का मानना है कि यह मामला संगठित अपराध का हिस्सा हो सकता है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!