किसानों से 20 लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

किसानों से 20 लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा ।। गन्ना किसानों से 20 लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसे पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और सतत प्रयासों से पकड़ा। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी रूपेश चंद्रवंशी पिता राजकुमार चंद्रवंशी (उम्र 39 वर्ष), निवासी ग्राम रूसे, थाना पांडातराई, जिला कबीरधाम ने 04.03.2024 को थाना पांडातराई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी ग्राम रूसे में गुड़ निर्माण की फैक्ट्री है। वर्ष 2023 में आरोपी ज्ञानप्रकाश गुप्ता, निवासी ककराला, थाना अलापुर, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) ने फैक्ट्री किराए पर लेकर संचालन किया था। अनुबंध के अनुसार 4 लाख रुपये का भुगतान लंबित था, साथ ही 35 किसानों के 12,64,076 रुपये, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के 2,27,120 रुपये एवं फैक्ट्री के मैनेजर रमेश चंद्रवंशी के 90,000 रुपये, कुल 19,31,196 रुपये का भुगतान किए बिना आरोपी रातोंरात फरार हो गया था।।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) ने फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल (रा.पु.से.) एवं श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री अखिलेश कौशिक (रा.पु.से.) के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित की गई।
नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तकनीकी निगरानी और मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय किया। लगातार कई राज्यों में तलाश के बाद यह सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी महाराष्ट्र के सांमली जिले में छिपा हुआ है।
कबीरधाम पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए तासगांव, सांमली (महाराष्ट्र) में दबिश दी, जहां आरोपी को एक गुप्त ठिकाने से पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी बचने के लिए कई बहाने बनाता रहा, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता और पेशेवर रवैये के कारण वह भाग नहीं सका।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कबीरधाम लाया गया, जहां न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल, सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी एवं आरक्षक शिवाकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों, किसानों एवं व्यापारियों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें। किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति अथवा लेन-देन की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।।