होली पर्व को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था गंडई थाना में आज शाम शांति समिति बैठक संपन्न

होली पर्व को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
गंडई थाना में आज शाम शांति समिति बैठक संपन्न
गंडई खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। आगामी होली पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं ।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस),श्रीमति आशा रानी, तहसीलदार आशीष कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में आगामी दिनों होने वाले होली पर्व में सांप्रदायिक सौहाद्र एवं भाईचारा कायम रखते हुए, शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को साझा करते हुए शांति रूप से पर्व मनाने को लेकर बैठक रखी गई।
नगर पंचायतअध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, उपाध्यक्ष श्यामु ताम्रकार, जीवन दास रात्रे, प्रदीप जायसवाल, रणजीत सिंह चंदेल, भिगेश यादव, मोहसिन खान, सूरज नामदेव, अमन सोनी, तामेश्वर साहू, राजा देवांगन, नवीन चौबे, मनीष सोनी, अशोक कुमार पटेल, विनय दुर्वे सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
बैठक के अंत में श्री खुसरो ने गांधी चौक पंडरिया में होली मिलन कार्यक्रम का आगाज करते हुए नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।