मारपीट में घायल व्यक्ति की मृत्यु  24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मारपीट में घायल व्यक्ति की मृत्यु  24 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। पंडरिया पुलिस द्वारा गंभीर मारपीट प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही की गई।

दिनांक 28/05/2025 को  दीपक यादव, निवासी भद्राली, थाना पंडरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल में जाने की बात को लेकर फलित यादव एवं बाबूलाल का लड़का मुकेश यादव द्वारा उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई। इस घटना में लक्ष्मीनारायण, वीरेंद्र यादव एवं सुरेंद्र यादव घायल हो गए थे।

प्रकरण में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। दिनांक 29/05/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि मारपीट में घायल वीरेंद्र यादव की उपचार के दौरान बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। पोस्टमार्टम पश्चात प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) BNS जोड़ी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए फरार आरोपियों की पतासाजी कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

 

इस कार्रवाई में निम्न अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:

उप निरीक्षक ज्ञान सिंह कोरेटी

 सहायक उप निरीक्षक मानिक राम सिन्हा

 प्रधान आरक्षक सतीश साहू

 आरक्षक अजयकांत तिवारी, ईश्वर चंद्रवंशी, अमित गौतम, द्वारिका चंद्रवंशी एवं आकाश भोई

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!