स्कूल में घुसा जहरीला सांप, ग्रामीणों ने जलाकर किया खात्मा – बच्चों की सुरक्षा के लिए कराया गया दवा छिड़काव
कुंडा खबर योद्धा।। समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंतर्गत हाई स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक जहरीले सांप को अंदर घुसते देखा। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों ने आग जलाकर सांप को भगाने का प्रयास किया, इसी दौरान स्कूल कक्ष में रखी पुरानी और अनुपयोगी स्कूल ड्रेस आग की चपेट में आकर जल गई।

घटना की सूचना मिलते ही संकुल समन्वयक विष्णु चंद्राकर तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप की तलाश की। कुछ देर बाद सांप दिखाई देने पर ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे मार दिया। बताया गया कि जिस कपड़े में आग लगी थी, उसी से सांप को भी जला दिया गया।

संकुल समन्वयक ने पूरी घटना की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया को लिखित रूप में दी। साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया गया। ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
