छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर विद्या भूषण दुबे खबर योद्धा ।। पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश के शीर्ष नेता और मंत्री शामिल हुए। इस अहम बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला और धर्मजीत सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। दौरे से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है।।
समझा जा रहा है कि इस दिन रायपुर अभनपुर ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं ।।