December 23, 2024

गायत्री मंत्र के साथ किया पौधा रोपण, एक पौधा मां के नाम,  संयुक्त संचालक पांडेय ने किया पौधारोपण

IMG-20240720-WA0023

एक पौधा मां के नाम 
संयुक्त संचालक पांडेय ने किया पौधारोपण

रायपुर खबर  योद्धा विद्या भूषण दुबे।। देवपुरी स्कूल के प्रांगण में आज पर्यावरण प्रेमी संगठन और प्राइमरी मिडिल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एक पौधा मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राकेश पांडे ज्वाइन डायरेक्टर शिक्षा विभाग और ग्रीन आर्मी के फाउंडर हरदीप कौर सहित अन्य लोगों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के पदाधिकारी सदस् गण ।

 

पर्यावरण प्रेमी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गण तथा शिक्षकों को ज्वाइन डायरेक्टर श्री पांडे ने संबोधित किया। उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन में शिक्षक अपने पिता और महासमुंद के एक शिक्षक का उदाहरण देते हुए शिक्षकों के दायित्वों को समझाया।
श्री पांडे ने पंचतत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक ही इन पांच तत्वों का जीवन में क्या महत्व है यह बच्चों को समझाते हैं। उन्होंने जीवन में सफलता और उच्च शिखर प्राप्ति के लिए शिक्षकों को कृष्ण की भांति और विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह आपसी संवाद बनाए रखने की बात कही।

 

पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा स्कूल परिसर में किया जा रहे कार्यों की भी उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की। विद्याभूषण दुबे ने पर्यावरण प्रेमी संगठन के पदाधिकारियों का परिचय संयुक्त संचालक से कराया ।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित ग्रीन आर्मी की फाउंडर श्रीमती हरदीप कौर के द्वारा भी अपने जन्मदिन के अवसर पर जाम (बिही) का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रीमती कौर को जन्मदिन की बधाई दी।
इसके पूर्व श्री पांडे का स्वागत मिडिल स्कूल के प्राचार्य एमएल साहू, प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठिका श्रीमती सविता शिंदे, पर्यावरण प्रेमी संगठन की ओर से विद्याभूषण दुबे, आर डी दहिया, वेदव्यास मिश्रा, आर आर वैष्णव, शाला विकास समिति के पदाधिकारी चंपालाल देवांगन, डॉक्टर साहू, मधु साहू, रिचा देवांगन, नम्रता कौशल, अनीता तिवारी, ममता देवांगन, मंजू दुबे, रेखा महिलांगे, रेणुका शर्मा, अनामिका मेश्राम, माधुरी सिंह, इंद्राणी देवांगन, हेमलता वर्मा, मंजूषा और विद्याभूषण दुबे आदि के द्वारा किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!