December 26, 2024

पूर्व कर्मचारी विद्या भूषण दुबे के आतिथ्य में एक पौधा माँ के नाम के तहत इंदौरी स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण

IMG-20240711-WA0063

पूर्व कर्मचारी विद्या भूषण दुबे के आतिथ्य में एक पौधा माँ के नाम के तहत इंदौरी स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में एक पौधा मां के नाम अभियान प्रारंभ किया गया है । जिसके तहत पूरे प्रदेश में 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

 

   इसी कड़ी में आज समीपस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी में भी एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी संगठन बेमेतरा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी के पूर्व कर्मचारी विद्याभूषण दुबे के द्वारा की गई।

       इस अवसर पर अतिथियों के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र चंद्रवंशी , आरएमए प्रशांत राय, फार्मासिस्ट अनिल चंद्रवंशी, लैब टेक्नीशियन राजकुमार चंद्रवंशी, स्टाफ नर्स बालेश्वरी साहू , साधना चंद्रवंशी प्रेम भास्कर, जीवनदीप समिति के कर्मचारी वेदमती सहित अन्य लोगों के द्वारा एक पौधा मां के नाम लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री दुबे ने इंदौरी में बिताए अपने 8 वर्षों के स्वर्णिम समय को याद किया और इसी तरह से आगामी सावन भादो महीने तक पौधे लगाने की भी बात कही। मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि जहां पौधे लगाए गए हैं वह मोरम वाले भाग हैं यहां समय निकालकर काली मिट्टी और खाद देने से पौधे का ग्रंथ और ज्यादा होगा उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनने के लिए संस्था के प्रभारी सुरेंद्र चंद्रवंशी और समस्त विश्वास कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

    पौधों में ज्यादातर बादाम, नीम , कदम, गुलमोहर आंवला के अलावा फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए ।  

     इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने वन विभाग के पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय पृथ्वी सोनी के स्मृति में भी एक पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!