December 23, 2024

दीपदान करने उमड़ा जनसैलाब अमलीडीह तालाब जगमगाया दीपों से बिखरी रोशनी

IMG-20241116-WA0024

दीपदान करने उमड़ा जनसैलाब

अमलीडीह तालाब जगमगाया दीपों से बिखरी रोशनी

 

रायपुर खबर योद्धा ।। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अमलीडीह गार्डन में दीपदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर और कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष गुप्ता, पीयूष बाला गुप्ता, राष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

      आयोजकों के द्वारा पहले 151 दिए जलाने की तैयारी की गई थी परंतु सैकड़ो की संख्या में दीपदान करने के लिए पहुंचे महिला, बच्चे और पुरुष की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप दे दिया फिर देखते ही देखते 501 दिए जलाए गए। अमलीडीह गार्डन का प्रवेश द्वार से लेकर बजरंगबली मंदिर, शंकर मंदिर, शनी मंदिर के पास, तालाब के किनारे पचरी और तालाब दियों की रौशनी से जगमगाने लगा। 

    कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा सारगर्भित संबोधन भी किया गया। भक्त जनों की मांग पर एक्टर मनमोहन ठाकुर ने आईबीसी 24 में प्रसारित होने वाले गुनाह सीरियल के डायलॉग को सुना कर लोगों का दिल जीत लिया। मनीष गुप्ता ने महिलाओं से अपने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।

 

  आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के निवासी बच्चों सहित रामकुमार साहू , भारतराम साहू, घनश्याम श्रीवास्तव, विजय शेवलकर , विद्याभूषण दुबे , के के सिंह, एन आर नायडू, उदयपाल सिंह जादौन, एस के माहेश्वरी, आर एन शर्मा, मोना और योग क्लास की महिलाओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर हीरेंद्र देवांगन, समीर ठाकुर, चमरू ठाकुर ,  मजूमदार, मोनिका बागरेचा , सुषमा दुबे, मास्टर समर्थ गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे, आभार प्रदर्शन के के सिंह ने किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!