यात्री से भरी बस खेत में अनियंत्रित हो पलटी 20 से ज्यादा लोग घायल

यात्री से भरी बस खेत में अनियंत्रित हो पलटी 20 से ज्यादा लोग घायल
कवर्धा खबर योद्धा।। तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी. दुर्घटना में महिला बच्चे समेत 20-25 लोग घायल बताए जा रहे है । ज्ञात हो कि
कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत किशुंगढ के पास बस का पट्टा टूट जाने से यात्री बस अनियंत्रित हो पलट गई जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए ।
घटना आज सुबह साढ़े दस बजे की है जब कोरबा से कवर्धा जा रही तिवारी बस सर्विस CG10 G 1652 अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई । बस में 30 से 40 लोग सवार थे दुर्घटना में महिला बच्चे समेत 20-25 लोगों को चोट आई है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
दुर्घटना की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बहार निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर एम्बुलेंस और पुलिस की गाडी से घायलों को पंडरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है ।