कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़
गाय चराने गए चरवाहा को उठा ले गया बाघ, क्षेत्र में दहशत
कवर्धा खबर योद्धा।। शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना में सिंघनपुरी चिल्फी निवासी 65 वर्षीय चरवाहा गुनीराम यादव को बाघ द्वारा उठा ले जाने की आशंका जताई जा रही है।

गुनीराम यादव कान्हा टाइगर रिज़र्व के कोर क्षेत्र सूपखार जंगल में अपनी गाय चराने गए थे, जहां से वे अचानक लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चिल्फी रेंज, कवर्धा वन विभाग तथा सूपखार (मध्यप्रदेश) वन अमला की संयुक्त टीम शनिवार रात से ही जंगल में तलाश अभियान चला रही है।
अब तक चरवाहा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे ग्रामीणों में भय एवं चिंता का माहौल व्याप्त है। लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और दोनों राज्यों की टीमें घटना की हर संभावित दिशा में जांच कर रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग जंगल की ओर जाने से परहेज़ कर रहे हैं।
