NH-30 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 9 मवेशियों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत, 6 गंभीर घायल

NH-30 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने 9 मवेशियों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत, 6 गंभीर घायल
50 मीटर तक घसीटते रहे शव, आपसी राजीनामे से मामला दर्ज नहीं हो पाया
बोड़ला खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह ग्राम चोरभट्टी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सुबह करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे मवेशियों के झुंड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत मवेशियों के शव ट्रक के पहियों में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटते रहे, जिससे सड़क पर खून फैल गया और दृश्य बेहद भयावह हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पशुपालक अपने मवेशियों को जंगल से चराकर लौटा रहा था और झुंड सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान पिपरिया (मध्यप्रदेश) से दालचीनी लेकर संबलपुर (ओडिशा) जा रहा ट्रक (क्रमांक MP 20 HB 6144) तेज रफ्तार में आया और 9 मवेशियों को रौंद डाला। हादसा इतना भीषण था कि 3 मवेशी मौके पर ही खत्म हो गए और बाकी 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर ट्रक रुकवाया और तुरंत बोड़ला थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सुभान खान को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया। घायलों का इलाज नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में किया जा रहा है।
हालांकि, जांच के शुरुआती चरण में ही चालक और मवेशियों के मालिक के बीच आपसी राजीनामा हो गया। इस कारण लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज नहीं हो पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है — NH-30 पर मवेशियों से जुड़े 100 में से लगभग 90 मामलों में इसी तरह समझौते के चलते कानूनी कार्रवाई अधूरी रह जाती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार से गुजरते हैं और मवेशियों के सड़क पर आ जाने से हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और कैटल क्रॉसिंग की व्यवस्था की मांग की है।