December 23, 2024

अनिश्चितकालीन आंदोलन का सातवां दिन धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने भरी हुंकार

IMG-20240924-WA0080

अनिश्चितकालीन आंदोलन का सातवां दिन

धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने भरी हुंकार

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन का सातवां दिन आज लगातार जारी है ।

संगठन की उचित मांगों को जैजैपुर विधायक भैया बालेश्वर साहू  अपना समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे विधायक जी के धरना स्थल पहुंचने पर ऑपरेटरो में बहुत ही ज्यादा उत्साह देखा गया आपरेटरो को यह उम्मीद जगा है कि उनके माध्यम से सदन में उनके मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष मोहन चंद्राकर जी ने बताया वर्ष 2007 से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर काविभाग तय नहीं होने के कारण आज तक विभागीय कर्मचारियों का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है।

वित्त निर्देश 2022-23 में 27% वेतन वृद्धि को लेकर तुता के धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन आंदोलन करना पड़ रहा है जिसमे कवर्धा जिला के समस्त 108 ऑपरेटर शामिल है जिला ऑपरेटर संघ के तरफ से जिला संघ के महामंत्री श्यामसुंदर पाली, सचिव मुकुंद मानिकपुरी, गंगाधर चंद्रवशी अजय चंद्रवंशी, योगेश चंद्राकर,जगदीश साहू,जसवंत गोस्वामी, तिलक पटेल एवम जिला के समस्त ऑपरेटर साथी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष मोहन चंद्राकर ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!