गणतंत्र दिवस के अवसर पर छग के बैडमिंटन प्लेयर मनीष गुप्ता ने आगरा में लहराया परचम
मेन्स डबल्स के बने नेशनल चेम्पियन

रायपुर । उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पहली बार ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हो रही है. जिसमें देशभर से करीब 1200 खिलाड़ी विभिन्न राज्य से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. टूर्नामेंट का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कल्पना अग्रवाल, जयंत देवांगन, जुवेना गोम्स, मनीष गुप्ता, सुनील खेदुलकर, मनीष खरे, अभिषेक खेतान, अजीत कुजूर, सोमेश सिंह लांबा इरा पंत, संगीता राजगोपालन, भूपेंद्र साहू दिनेश सिंह, दिनेश सिंह, मनीषी सिंह, मनीष उभरानी, हिमांशु वर्मा ,वीरपाल सिंह, रवि विधानी कर रहे है।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युवा बैडमिंटन प्लेयर मनीष गुप्ता कार्यालय अकाउंट जनरल ऑफिस ने मेन्स डबल्स ग्रुप के मैच में अपने पार्टनर पंकज नथानी के साथ मिलकर दालिश – अब्दुल कादर समीर की जोड़ी को 19-21, 21-10,21-08 से पराजित किया। सेमीफाइनल राउंड में हेमंत राय और अर्जुन तमांग को 21-12, 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में मनीष-पंकज ने अनुज भास्कर और डी बी थापा को 21-10, 21-10 के बड़े अंतर आसानी से पराजित कर नेशनल चेम्पियन का खिताब जीत लिया।

जबकि मिक्स डबल्स में मनीष गुप्ता और सपना शर्मा की टीम बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी क्वाटर फाइनल जॉन वेस्ले और दीपिका यादव के हाथो 16-21, 15-21 से पराजित हो गए।
इसके पहले मनीष गुप्ता और सपना शर्मा को 11- 21 10 – 21- 14 से और राजेश – प्रेम चौधरी को सीधे दो सेटों में 21 -14 ,21 -18 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग 35+, 40+, 45+ और 50+ के खिलाड़ियों में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल (XD) वर्गों में कई कड़े मुकाबले होंगे।
