December 23, 2024

विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं एस पी से की क्रिस्टोफर पाल की शिकायत 

Screenshot_2024_1206_200335

विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं एस पी से की क्रिस्टोफर पाल की शिकायत 

राजनांदगांव खबर योद्धा  रमेश निवल बालू ।l क्रिस्टोफर पाल द्वारा प्रिंट मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मिड़िया में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों अवमाननापूर्ण कथनों के प्रसारण एवं शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने की शिकायत।
छ.ग.पैरेन्ट एसोसिएशन के बैनर तले क्रिस्टोफर पाल द्वारा लगातार शिक्षा विभाग व अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक गणों के विरूध्द असत्य भ्रामक एवं मानहानि कारक समाचार/पोस्ट विभिन्न सोसल मिड़िया व प्रिंट मिड़िया ग्रुपों में प्रसारित किया जा रहा है, जिसके कारण शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होने के साथ-साथ कर्मचारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने व कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है।
क्रिस्टोफर पॉल द्वारा शिक्षा विभाग में लगभग प्रतिदिन अनावश्यक एवं तथ्यहीन पत्राचार व स्वयं उपस्थित होकर विभाग का समय नष्ट करता है।

 

उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए इसकी आय की स्त्रोतों एवं संदिग्ध गतिविधियों की जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने निम्नांकित विभिन्न कर्मचारी संघ – छ.ग.शिक्षक कांग्रेस संघ राजनांदगांव, छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ राजनांदगांव, सर्व शिक्षक संघ।

राजनांदगांव,छ.ग.शालेय शिक्षक संघ राजनांदगांव,सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महा संघ राजनांदगांव,छ.ग.प्रदेश शिक्षक संघ राजनांदगांव,छ.ग.प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव,छ.ग.स.प्र.चि.छे.अ.संघ राजनांदगांव व,टीचर्स एसोसियेशन राजनांदगांव,नवीन शिक्षक संघ राजनांदगांव,जिलाध्यक्ष अजाक्स जिला इकाई राजनांदगांव,छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म. संघ राजनांदगांव द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!