जिले के 108 समितियों में अधिकारियों की पदस्थापना की गई

जिले के 108 समितियों में अधिकारियों की पदस्थापना की गई

कवर्धा खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर ने धान उपार्जन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 15 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होने वाले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले में उपार्जन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अन्य विभागीय अधिकारियों को समिति प्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है।

कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले की सभी 108 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कार्य के संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रभार सौंपा गया है। इनमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, उप अभियंता, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, करारोपण अधिकारी, बीपीएम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि खरीदी कार्य पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धान खरीदी कार्य को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण गंभीरता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में कार्य करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध कराया गया है तथा माप-तौल के सभी उपकरणों की जांच कर ली गई है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!