उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए राजभवन में अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

 उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए राजभवन में अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन पर उत्कृष्ट सेवा भाव से कार्य करने वाले राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार ने सम्मानित करने हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।

 

    इस अवसर पर  यशवंत कुमार ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य से छत्तीसगढ़ राज्य की अच्छी छवि बनती है। विगत माह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आये थे और उन्होंने राजभवन में विश्राम किया था।

इस दौरान राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्तम सेवा भाव का प्रदर्शन करते हुए अच्छी से अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया। राजभवन की व्यवस्था की प्रधानमंत्री द्वारा भी सराहना की गई। सचिव ने सभी कोे लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

____________________________

श्री राम भगवान के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए भक्त

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या के लिए रवाना हुई । जिसमें 15 तीर्थ यात्री कबीरधाम जिला के हैं। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक  अमित सिंह परिहार के अनुसार रामलला दर्शन पश्चात् तीर्थयात्रियों का दल 26 जून 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगी।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!