OBC सर्वे 8 अक्टूबर तक जानकारी उपलब्ध कराने का आखिरी दिन दिए गए अवसर का लाभ उठाएं – सरला कोसरिया
OBC सर्वे 8 अक्टूबर तक जानकारी उपलब्ध कराने का आखिरी दिन
दिए गए अवसर का लाभ उठाएं – सरला कोसरिया
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया है साथ ही आयोग ने अंतिम आंकड़ों की रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। संभवतः इसी महीने प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा। राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपने के पहले जिन ओबीसी वर्ग के लोग अपने परिवार की जानकारी नहीं दिए हैं । उन्हें 8 अक्टूबर तक अपनी जानकारी जमा करने को कहा है।
संभावना जताई जा रही है कि सर्वे के बाद निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण का रास्ता साफ हो जायेगा।
आयोग ने का कहना है कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों से आंकड़े मिल गए है जिसे वेरिफाई किया जा रहा है। दावा है कि सरकार को जो जरूरी जानकारी चाहिए वह जल्द सौंप दी जाएगी। आंकड़ों को साफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है।
इसके लिए अलग से साफ्टवेयर तैयार किया गया था।
नया फैसला – आयोग ने फैसला किया है कि जिले में यदि किसी पिछड़े वर्ग या परिवार का नाम छूट गया है तो ऐसे व्यक्ति या परिवार 8 अक्टूबर तक अपने संबंधित नगरीय निकाय या ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत के अधिसूचित नोडल अधिकारी से संपर्क करके 54 कालम का फॉर्म प्राप्त करें। इसमें व्यक्तिगत जानकारी भरकर जमा करें। प्रविष्टि 10 अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बाद ही ओबीसी के आंकड़ों को अंतिम माना जाएगा। 10 अक्टूबर के बाद मिली जानकारी के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा।
पिछड़ा वर्ग सर्वे के दौरान जिन परिवारों की जानकारी छूट गई है उन परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर राज्य सरकार ने उपलब्ध कराया है । सर्वे में जानकारी देने से छूट गए परिवार 8 अक्टूबर तक निकटतम के नगरी निकाय ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत कार्यालय में दर्ज कर सकते हैं । पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के द्वारा दिए गए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
सरला कोसरिया
सदस्य राज्य महिला आयोग