भर्रीटोला हल्का ,5 ,पटवारी बोरकर का कार्य संतोषजनक – तोमन यादव

भर्रीटोला हल्का ,5 ,पटवारी बोरकर का कार्य संतोषजनक – तोमन यादव

 

छुरिया खबर योद्धा रमेश निवल ।।  छुरिया ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम भर्रीटोला ,अ,मे गाँव के एक कृषक द्वारा ग्राम के एक किसान जो वर्तमान नागपूर मे रहता उक्त किसान के भूमि को हल्का 5 के पटवारी बोरकर को गाँव के एक कृषक जो क्रेता बताकर पटवारी को जमीन का नाप करने दबाव बनाने का जानकारी है।पटवारी द्वारा बैगर भूमि स्वामी के जमीन का नाप जोक करने से इंनकार करने पर उक्त पटवारी के विरोध मे ग्रामीण झूठा व भ्रामक बाते फैलाया जा रहा है ।

 

उक्त बाते ग्राम के समाजसेवी तोमन लाल यादव ने एक बयान जारी कर कहा उन्होंने आगे कहा हमारे गाँव मे हल्का 5 मे वर्तमान मे पटवारी ज्ञानेंद्र बोरकर है जो ग्रामीण किसानों का कार्य पूरे ईमानदारी से करते है, ग्राम मे कही भी उनके प्रति ग्रामीणों मे नारजगी नही है,ग्राम भर्रीटोला ,अ, के तोमन लाल यादव , व ग्रामीण, विश्वनाथ चन्द्र वशी, हरी राम ठाकुर, गैन्दबरन,देवबरन साहू,कन्हाई राम साहू,ढालूराम साहू,मेहतरनेटी, समस्त ग्राम वाशीयो ने जिला प्रसासन से माँग किया है ,पटवारी के ऊपर लगाया गया झूठा मनगढंत है,अतः ग्रामीण का उच्च अधिकारियों से अनुरोध है हमारे हल्का 5 पर पटवारी ज्ञानेंद्र बोरकर जीसके कार्य से हम समस्त ग्राम वाशी संतुष्ट है,जिला प्रसासन से अनुरोध है उक्त पटवारी को उन्हें हल्का 5 मे यथावत रखे किसानों का सेवा प्रदान करने का मौका देवे ।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!