December 23, 2024

4,000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, खाक 8 लोगो को किया था नोटिस जारी , 3 लोगों को किया गया निलंबित 

IMG-20240728-WA0008

 

4,000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, खाक

8 लोगो को किया था नोटिस जारी , 3 लोगों को किया गया निलंबित 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। अप्रेल महीने में गुढ़ियारी स्थित राज्य विद्युत विभाग के गुढ़ियारी स्थित केंद्रीय भंडार में लगी भयंकर आग से वहां रखे 4,000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, बिजली के केबल और मीटर जलकर खाक हो गए थे। इस मामले में जांच समिति ने 8 लोगों को नोटिस जारी किया था अब 3 लोगों को निलंबित किया गया है।

भारत माता चौक के पास लगभग साढ़े तीन एकड़ के दायरे में स्थित स्टोर में हुई दुर्घटना से बिजली विभाग को 80 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अग्निकांड के बाद विद्युत कंपनी ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में बिजली कंपनी के 6 अधिकारियों को शामिल किया गया था। वहीं “घटना के बाद खुद सीएम साय भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और और जांच का आदेश दिया था।

 

  अफसरों की जांच रिपोर्ट के आधार जिन्हें मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया गया, उनमें उनमें कार्यपालन यंत्री अजय कुमार गुप्ता, स्टोर कीपर बंसत कुमार देवांगन और परिचालक अभिषेक अवधिया शामिल हैं। इनके अलावा कार्यपालन यंत्री अमित कुमार, सहायक यंत्री दिनेश कुमार सेन, कनिष्ठ यंत्री अभिषेक गहरवार, सहायक यंत्री नवीन एक्का और कनिष्ठ यंत्री नरेश बघमार को भी नोटिस जारी किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि निलंबन की यह कार्रवाई विधानसभा का सत्र शुरू होने के ठीक एक दी पहले तब की गई जब किसी सदस्य ने इस मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया।

हालांकि यह मामला सदन में चर्चा में नहीं लाया जा सका, मगर इसे लेकर CSEB में खलबली मची और जांच रिपोर्ट के आधार पर 3 लोगों को निलंबित किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!