December 23, 2024

आमा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण प्रतिनिधि मंडल को उपमुख्यमंत्री का मिला आश्वासन

IMG-20240623-WA0084

आमा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

प्रतिनिधि मंडल को उपमुख्यमंत्री का मिला आश्वासन

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे ।। पचपेड़ी नाका से धमतरी जाने वाले मुख्य मार्ग के सड़क से कुछ दूरी पर आमा तालाब नाम के दो तालाब आसपास में स्थित है । दोनों तालाबों का उपयोग वार्ड के रहवासी निस्तारी के लिए करते हैं। तालाब के सौंदरीकरण के लिए बहुत लंबे समय से लोग प्रयासरत हैं। 

       इसी कड़ी में आमा तालाब विकास एवं संरक्षण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव से मिला । भेंट के दौरान पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रतिनिधिमंडल के द्वारा श्री साव को सौपा गया । मांगों में मुख्य रूप से तालाब के चारों तरफ सीसी रोड व पाथवे का निर्माण, तालाब के पास रिक्त जमीन में सर्व सुविधायुक्त गार्डन का निर्माण, स्ट्रीट लाइट और चबूतरा निर्माण, निस्तारी हेतु दोनों तालाब में कम से कम तीन पचरी का निर्माण किए जाने की मांग समिति के द्वारा की गई है।

     

     यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस तालाब के सौंदरीकरण तथा तालाब के आसपास जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण आदि का भी प्रस्ताव स्मार्ट सिटी के तात्कालिक एमडी के द्वारा नगरीय प्रशासन को भेजा गया था । बताया जाता है कि उक्त प्रस्ताव पर 56 लख रुपए स्वीकृति के लिए फाइल चली थी परंतु फाइल कहां और क्यों अटक गई इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

      बहरहाल आमा तालाब विकास एवं संरक्षण समिति की उपमुख्यमंत्री से भेंट सार्थक परिणाम लेकर आएगी और आमा तालाब नए स्वरूप में लोगों को दिखाई देगा ऐसी आशा की जा सकती है। प्रतिनिधी मंडल में समिति के अध्यक्ष के के सिंह, एन आर नायडू, हिरेंद्र देवांगन, ऋषि बारले, पी के साहू, आई पी खटीक, खेदूराम साहू, आर डी दहिया, शंकर गिलहरे, गजेन्द्र साहू, जियाउल हक, तिहारू साहू, वीरेन्द्र यादव, बी देवनाथ, उमेश साहू, गौकरण साहू , डी के सरकार आदि शामिल थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!