December 23, 2024
image_search_1717154747330

 ठंडक देने वाल एसी जब खुद जलाने लगा सूर्य के तेज से 

राजधानी रायपुर में नवतपा लाकडाउन

नोटिस के बाद भी रात 8 घंटे बिजली रही बंद

रायपुर खबर  योद्धा विद्या भूषण दुबे।।शहर मे एक बार फिर भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह से लेकर रात तक गर्म हवाएं चल रही है। नौतपा के सातवें दिन भी तेज धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज गर्मी लू और पसीने से लोग बेहाल हो रहे है। तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है। हालातों को देखते हुए इसे नवतपा लाकडाउन कहना मुनासिब होगा।

भीषण गर्मी के शिकार इंसान

 भीषण गर्मी के शिकार इंसान के साथ-साथ जानवर भी हो रहे हैं। यद्यपि रायपुर के प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था बढ़ते कदम के द्वारा पशुओं को पानी पिलाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों को कोटना का निशुल्क वितरण किया गया है। भीषण गर्मी के कारण आम नागरिकों की दिनचर्या के साथ-साथ बाजार में खरीदी जाने करने वालों के समय में भी परिवर्तन आसानी से देखा जा सकता है। बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद लोग जाने से परहेज कर रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा परा रहता है। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही बाजारों में नजर आ रहे हैं। सड़क पर सिर्फ इक्का-दुक्का आदमी ही नजर आता है। वहीं लगातार तापमान में बढ़ोतरी के कारण इसका सीधा प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। 

बिजली की आंख में मिचौली

महज एक दिन पहले ही विद्युत विभाग के अनेक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है बावजूद उसके कार्यशैली पर कुछ असर दिखाई नहीं दे रहा है।

कल 30 में की ही बात ले लीजिए रायपुर शहर के महावीर नगर और अन्य क्षेत्रों में रात 8:00 बजे से लेकर सवेरे 3:00 बजे तक अघोषित रूप से बिजली बंद रही । बिजली बंद रहने कारण बताने में विद्युत विभाग पूरी तरह से असमर्थ रहा।

एसी भी जलने लगा धूप से 

 भीषण गर्मी का असर आज पंडरी रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम में देखने को मिला। आज दोपहर भीषण गर्मी की वजह से शोरूम के एयरकंडीशनर फटने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। इसी तरह से दो दिन पूर्व राजीव नगर निवासी मेडिकल व्यवसायी के घर का AC भी फटने की खबर थी।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!