December 23, 2024

होली किंगडम के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

Screenshot_2024_0517_154402

होली किंगडम के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

कवर्धा खबर योद्धा।। सफलता के ऊंचे लक्ष्यों का निर्धारण करना और प्राप्त सफलता को सतत कायम रखना यही एक सफल संस्थान की पहचान होती हैI इस कसौटी में कवर्धा नगर के पहले आंग्ल माध्यम प्रतिष्ठित विद्यालय होली किंगडम स्कूल हमेशा खरा उतरा है I

सफलता के नित्य नये आयामों को प्राप्त करते हुए इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है I

कक्षा-12वीं में शीर्ष स्थान में गणित संकाय से आस्था सिंह परिहार ने 93.8% प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की,उनके आलावा ऋचा गुप्ता 89% वाणिज्य संकाए,उपासना चंद्रवंशी 83.8%जीव विज्ञान संकाय, साक्षी महोबिया 81.6% वाणिज्य संकाय, स्नेहा साहू 80.2% जीवन विज्ञान संकाय, झरोखा साहू 80% वाणिज्य संकाय,जिज्ञासा सोनी 79.4% वाणिज्य संकाय,दीपक किशोर बघेल 78.2% जीव विज्ञान संकाय, सृजन कौर पाहुजा 76.4% गणित संकाय से अर्जित किए I वहीं दूसरी ओर सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान में लोकेश्वरी साहू 93% प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए I साथ ही अन्य विद्यार्थी अपर्णा परमार 91.2% के साथ द्वितीय स्थान, माही विश्वकर्मा 87.8% के तृतीय स्थान में रही I आर्यदेव जायसवाल 86.6%, निशिका श्रीवास्तव 86.6%, अंकित चंद्रवंशी 81.8%, आस्था राजपूत 80.8%, सूर्यांश सिंह ठाकुर 79%, निशांत चंद्रवंशी 78%, पेनामी पाटिल 76.4% एवं नटवरलाल यादव 75%,प्रियानी ठाकुर 75% अर्जित किए I कई अन्य छात्रों ने भी विभिन्न विषयों में विशिष्टता हासिल कर बेहतर अंक अर्जित किया I विद्यालय से कक्षा 12वीं में 56 तथा कक्षा 10वीं में 53 बच्चे सम्मिलित हुए थे I विद्यार्थियों का यह अद्वितीय परीक्षाफल उनकी दृढ़ संकल्प,परिश्रम और लगन का परिणाम है I विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उनकी इस शानदार प्रदर्शन कर प्राप्त उपलब्धि के लिए विद्यालय के निर्देशक पास्टर जोश थॉमस,सह-निर्देशिका लिजी थॉमस, प्राचार्या श्रीमती दिव्या मोल एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद और गरिमामय उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी I उक्त सभी जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी अशोक इनवाती द्वारा दी गई I

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!