August 3, 2025
image_search_1748000146538

बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट लाने वाले 40 प्राचार्य को नोटिस जारी।

राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को क्लीन चीट ?

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। श्याम नगर के सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहद चौंकाने वाला है और शर्मनाक है। स्कूल का परीक्षा परिणाम 12.50% है जबकि बजरंगदास हायर सेकेंडरी स्कूल अभनपुर का परीक्षा परिणाम 24.10% है। अन्य स्कूलों का परिणाम 25 से 50% के बीच है।

“रायपुर जिला में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 40 स्कूलों के प्राचार्यों को अब जवाब देना होगा। संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडेय रायपुर ने इन स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से जानकारी मांगी है। यह कार्रवाई परीक्षा परिणामों की समीक्षा के बाद की गई है। जारी नोटिस में प्राचार्यों से कई बिंदुओं पर जानकारी चाही गई है. नोटिस में सत्र 2024-25 में आयोजित मूल्यांकन टेस्ट / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक/प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम, आतंरिक परीक्षाओं में न्यूनतम परिणाम वाले शिक्षकों पर की गई कार्यवाही (नोटिस) / कार्ययोजना, कमजोर बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके उपचारात्मक शिक्षा की कार्यवाही विवरण, लगातार अनुपस्थित बच्चों के संबंध में की गई कार्यवाही, शिक्षकों द्वारा बच्चों की जांची गई कॉपी एवं प्राचार्य द्वारा किया गया प्रतिपरीक्षण, प्राचार्य एवं शिक्षकों का मुख्यालय निवास एवं उससे स्कूल की दूरी, शिक्षकों द्वारा लिए गए अवकाश का विवरण एवं विद्यालय का सत्र 2024-25 में किस अधिकारी ने निरीक्षण किया, इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है।

    जहां एक तरफ कमजोर परिणाम लाने वाले स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है वहीं राज्य शासन के द्वारा राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अनेक संदेहों को जन्म दे रहा है। वैसे भी राजधानी के जिला शिक्षा अधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ कुछ कार्यक्रमों में मंच सांझा करते हुए देखा गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!