April 5, 2025

बस्तर के दो जिलों में नक्सलियों से दो मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर 

image_search_1742482290605

बस्तर के दो जिलों में नक्सलियों से दो मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर 

 

रायपुर/बीजापुर/कांकेर ।। बस्तर के कांकेर और बीजापुर जिला में आज सुबह से जारी दो मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे जाने की खबर हैं। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई। पुलिस से मिली खबरों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बीजापुर की मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन को बड़ी सफलता करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।

 

इस मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि घटनास्थल से नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

वहीं नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए दोनों की हालत खतरे से बाहर बताया गया है। दंतेवाड़ा के पास एंड्री इलाके में एक दिन पहले पहुंची थी फोर्स पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। फोर्स एक दिन पहले एंड्री इलाके में पहुंच गई थी, गुरुवार की सुबह यहां मुठभेड़ हुई। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन / मुठभेड़ जारी है।

बस्तर क्षेत्र में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में नक्सलियों के मारे जाने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद देश और छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में 2026 तक राज्य से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!